देहरादून। इस बार गणतंत्र दिवस पर परेड ग्राउंड में होने वाली परेड अलग होगी। स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउंड का कायाकल्प किया जा रहा है। 26 जनवरी की परेड स्मार्ट परेड ग्राउंड में होगी। बीते 15 अगस्त को स्मार्ट सिटी के काम के चलते स्वतंत्रता दिवस पर परेड पुलिस लाइन में हुई थी।
स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउंड में तेजी से काम हो रहा है। डक्ट का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही साइकिल ट्रैक का काम भी बनाया जाएगा। स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कार्यदायी संस्था को 10 जनवरी तक काम पूरा करने का समय दिया है।
जिससे परेड ग्राउंड में ही 26 जनवरी की परेड हो सके। काम पूरा होने पर इस मैदान की रंगत बदल जाएगी। साथ ही ग्राउंड के चारों को पौधे लगाए जाएंगे, जिससे ग्राउंड हरा-भरा दिखाई दे।
इन पर चल रहा तेजी से काम
अंडर ग्राउंड केबल वायरिंग
परेड ग्राउंड में बिजली के तार झूलते नहीं दिखेंगे। बिजली और टेलीफोन की लाइनें अंडरग्राउंड की जा रही हैं। सभी तरह के केबल सर्विस डक्ट के जरिये इधर से उधर होंगे। इससे खराबी आने की संभावना कम होगी। साथ ही सुंदर भी लगेगा।
सर्विस डक्ट
परेड ग्राउंड में सड़क के नीचे सर्विस डक्ट बनाई गई है। यह एक तरह की सुरंग है, जिसमें बिजली, पानी, सीवर, टेलीफोन, इंटरनेट की लाइनें होंगी। इससे किसी भी लाइन के खराब होने, नई लाइन बिछाने के लिए बार-बार सड़क को खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
बंद होगा परेड ग्राउंड-गांधी पार्क के बीच का ट्रैफिक
परेड ग्राउंड और गांधी पार्क के बीच से गुजर रही रोड को ट्रैफिक के लिए बंद करने की भी योजना है। यह रोड सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए उपयोग में लाई जाएगी। रोड के दोनों एंड पर गेट लगाए जाएंगे।
स्मार्ट टॉयलेट की सुविधा
परेड ग्राउंड में अभी तक पब्लिक टॉयलेट की सुविधा नहीं है। जिसे देखते हुए जल्द यहां स्मार्ट टॉयलेट बनाए जाएंगे। इसकी वजह यहां तमाम बड़े कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। स्मार्ट टॉयलेट से लोगों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी।
वीआईपी स्टेज का काम भी शुरू
वीआईपी स्टेज का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। इसके लिए ढांचे को अलग तरह से तैयार किया जाएगा। स्टेज में सभी तरह की सुविधा दी जाएगी।
टेंपरेरी सिटिंग अरेजमेंट
परेड ग्राउंड में जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो सिटिंग अरेजमेंट में काफी परेशानी होती है। जिसे देखते हुए यहां टेंपरेरी सिटिंग अरेजमेंट की भी व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके लिए बेंच सिस्टम तैयार होगा।
अस्थाई दुकानें भी बनेगी
स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउंड में अस्थाई दुकानें भी बनाई जानी हैं। जिसे बेरोजगारों को आवंटित की जाएंगी। यहां हर तरह की दुकानें होंगी, जिससे लोग खरीदारी कर सकें। साथ ही फास्ट फूड के काउंटर्स भी बनाए जाएंगे।
साइकिल ट्रैक का काम भी हुआ शुरू
परेड ग्राउंड के चारों ओर साइकिल ट्रैक का काम भी शुरू हो चुका है। इसकी वजह यहां लोगों को फिटनेस के लिए साइकिलिंग का स्थान देना है। जिससे लोग यहां आकर साइकिलिंग कर सकें और फिट रहें।
परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के साथ ही अन्य कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। कोरोना काल के कारण स्मार्ट सिटी के कामों की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी, जिसे अब फिर से तेज कर दिया गया है। इस बार 26 जनवरी को परेड ग्राउंड में ही परेड होगी।
– डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, सीईओ, देहरादून स्मार्ट सिटी लि.