बीते माह में एक पिता अपनी पुत्री के कार्ड बांटने घर से निकला और रास्ते में सड़क के बीच में खुले नाले में उनकी बाइक गिर गयी जिसमे उनकी मौत हो गयी जिसके बाद उनके पुत्र ने इसकी शिकायत पुलिस से की और कार्यदाही संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जिस पर राजधानी की पुलिस ने संज्ञान लिया और कार्यदाही संस्था के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे से इस तरह की घटनाओ को रोकने की नजीर पेश की है.
आप अक्सर ऐसी घटनाओ के बारे में सुनते होंगें जिसमे सड़को का काम कर रही संस्था सड़को पर गढ्ढे और मलबा यूँ ही बिखेर कर रखती है जो कई दुर्घटनाओं की वजह बनते हैं और इसको मात्र दुर्घटना मन कर टाल दिया जाता है पर ऐसी ही घटना पर राजधानी पुलिस ने कार्यवाही की है और कार्यदाही संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन लोगों के लिये भी संदेश दिया है जो निर्माण कार्यों में इस तरह की ढिलाई बरतते है और इनकी वजह से किसी के साथ ऐसा हादसा होता है। आपको बता दें कि बीते दिनों सड़क पर बने गड्ढ़े ने रायपुर निवासी एक शख्स की जान ले ली थी। दरअसल, बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की बाइक सड़क पर बने गड्ढे में गिर गई। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जिसपर डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने सीओ रायपुर पल्लवी त्यागी को जांच करने के आदेश दिए थे ।जिसपर सीओ रायपुर ने अपनी रिपोर्ट डीआईजी को सौंप दी । रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि जिसतरह से सडक में गडे को खुला छोडा गया इसमें संबधित कार्यदायी संस्था जिम्मेदार है । जिसके आधार पर अब रायपुर थाने में संबधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । वहीं डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने स्पस्ट कहा है कि यदि सडकों में खुले हुए गडों से किसी की भी मृत्यु होती है तो ऐसे में संबधित संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.