पशुपालन मंत्री रेखा आर्य ने गौ सेवकों को 63 लाख के चैक वितरित किए

0
91


देहरादून। संवाददाता। किसान भवन में आज पशुपालन राज्य मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत मान्यता प्राप्त गौ-सदनों के लिए राजकीय अनुदान कार्यक्रम में कुल 22 गो सदनों को चैक के माध्यम से गोवंश भरण पोषण मद की पहली किस्त के रूप में करीब 63 लाख रुपए की राजकीय अनुदान राशि वितरित की गई। कार्यक्रम के समापन के बाद राज्यमंत्री मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे गौसेवकों को सम्मानित करना जो निस्वार्थ भावना से गायों की रक्षा करते हैं इसके साथ ही लोगों में भी गौ सेवा की भावना को जागृत करना है

मंत्री रेखा आर्य ने अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर ताल ठोकते हुए कहा कि 2014 में भी उनकी लोकसभा चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी थी। लेकिन हाईकमान ने मंजूरी नहीं दी। लिहाजा 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है और पार्टी हाईकमान के सामने भी इस बात को रख चुकी हैं। इसके बाद पार्टी हाईकमान ही तय करेगा कि अल्मोड़ा लोकसभा से किसकों टिकट दिया जाता है। फिलहाल मेरी तैयारियां पूरी हैं।

LEAVE A REPLY