दबंग डीएम दीपक रावत ने गैस गोदाम में की छापेमारी

0
72


हरिद्वार। संवाददाता। जिलाधिकरी हरिद्वार दीपक रावत ने आज सिंहद्वार निकट दयानंद स्टेडियम स्थित सिद्धी विनायक गैस एजेंसी के गोदाम पर छापामारा। जिलाधिकारी ने सीधे गोदाम से सिलेंडर ले जाने वाले स्टॉक रजिस्टर को चैक किया। रजिस्टर में आज की तिथि में दर्ज गैस सिलेंडर की डिलीवरी तथा प्राप्ती में अंतर पाया गया। डीएम ने फर्जी उपभोक्ता दर्ज किये जाने का संदेह होने पर उक्त रजिस्टर जब्त करने के निर्देश डीएसओ राहुल शर्मा को दिये।

रजिस्टर में ग्राहक हस्ताक्षर का भी मिलान किया जायेगा। डीएम ने गोदाम में रखे 13 घरेलू तथा 9 कमर्शियल सिलेंडरों की सील टूटी पायी। 5 कमर्शियल तथा 3 घरेलू सिलेंडर वजन में कम पाये गये। डीएम ने कम वजन के सिलेंडर पाये जाने पर संचालक का चालान किये जाने के निर्देश डीएसओ को दिये। उक्त गैस एजेंसी द्वारा स्वयं गैस ले जा रहे उपभोक्ताओं से होम डिलीवरी चार्ज वसूले जाने पर गोदाम प्रबंधक को फटकार लगायी। साथ ही स्वंय सिलेंडर ले जाने पर होम डिलवरी चार्ज न लिये जाने के सख्त निर्देश देते हुए चार्ज स्वरूप ली गयी धनराशि वापस किये जाने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY