बागेश्वर/देहरादून। जनपद बागेश्वर में वन्य जीव खाल तस्करी मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को देर रात दो गुलदार की खाल सहित गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात कोतवाली बागेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग वन्य जीव खाल तस्करी हेतू आने वाले है सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। चैकिंग के दौरान पुलिस को नीलेश्वर आरे रोड पर दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्हे घेराबंदी कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो गुलदार की खाल बरामद की।
इस पर उन्हे कोतवाली लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान उन्होने अपना नाम लक्ष्मी नारायण गोस्वामी व पुष्कर सिंह पांडा निवासी बागेश्वर बताया। पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। बरामद खालों की कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा गुलदार की खाल बरामद करने वाली टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है।