देहरादून। परेड ग्राउंड में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी का त्रिशक्ति सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके चलते शहर में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। एसपी ट्रैफिक पीसी आर्य ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 15 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। इससे परेड ग्राउंड और आसपास भीड़ से ट्रैफिक बाधित हो सकता है। उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे से परेड ग्राउंड के चारों ओर वाहनों के साथ ही ठेली, रेहड़ियों का प्रवेध प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, पुलिस ने परेड ग्राउंड के चारों ओर ट्रैफिक रोकने को डायवर्ट प्लान भी बनाया है।
यह होगा ट्रैफिक प्लान
-समारोह में आने वाले वाहन
-हरिद्वार, ऋषिकेश से आने वाली बसें आराघर चैक, ईसी रोड होते हुए सर्वे चैक कार्यकर्ताओं छोड़कर वापस बन्नू स्कूल में पार्क होंगी।
-मालदेवता, थानो से आने वाली बसें छह नंबर पुलिया, आराघर चैक, ईसी रोड होते हुए सर्वे चैक कार्यकर्ताओं को छोड़कर वापस बन्नू स्कूल में पार्क होंगी।
-आईएसबीटी की ओर से आने वाली बसें सहारनपुर रोड, पिं्रस चैक, तहसील चैक, दर्शनलाल चैक होते हुए लैंसडौन चैक पर कार्यकर्ताओं को छोड़कर बन्नू स्कूल चैक के पास गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क होंगी।
-चकराता रोड की ओर से आने वाली बसें घंटाघर, दर्शनलाल चैक से लैंसडौन चैक पर कार्यकर्ताओं को छोड़कर वापस बन्नू स्कूल चैक के पास गुरुद्वारे की पार्किंग में पार्क होंगी।
-मसूरी मार्ग से आने वाली बसें दिलाराम, बहल चैक, बेनीबाजार होते हुए सर्वे चैक कार्यकर्ताओं को छोड़कर बन्नू स्कूल गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क होंगे।
-विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था
-रायपुर रूट विक्रम सहस्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिए जाएंगे।
-धर्मपुर रूट के विक्रम पिं्रस चैक से तहसील चैक, दून चैक होते हुए एमकेपी चैक से सीएमआई की ओर से भेजा जाएंगे।
-आईएसबीटी और कांवली रोड रूट के विक्रम रेलवे स्टेशन से वापस घुमा दिए जाएंगे।
-प्रेमनगर रूट के विक्रम जरूरत पड़ने पर प्रभात कट से घुमा दिए जाएंगे।
सिटी बस
-आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चैक से दून चैक, एमकेपी होते हुए भेजी जाएंगी। राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चैक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
-रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसे चूना भटृटा से वापस घुमा दी जाएंगी।