गरीब लोगों और किसानों सहित मध्यम वर्गीय परिवारों को मजबूती देगा बजट

0
57


देहरादून। संवाददाता। वित्त मंत्री पीयूष गोयल (च्पलने ळवलंस) ने शुक्रवार को संसद में अंतरिम बजट 2019 (प्दजमतपउ ठनकहमज 2019) को पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार दहाई अंक वाली मुद्रास्फीति पर लगाम कसने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि हमने ’कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ी है और हमारे कार्यकाल में औसत मुद्रास्फीति 4.6 प्रतिशत रही। वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए गोयल ने कहा कि संप्रग सरकार के 2009-2014 के शासन में मुद्रास्फीति औसतन 10.1 प्रतिशत पर रही थी।

गोयल ने संसद में कहा, ’2009-14 के दौरान मुख्य तौर पर खादद्य मुद्रास्फीति बढ़ी थी। इसे देखते हुए हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ी। हम मुद्रास्फीति को 4.6 प्रतिशत के औसत पर लेकर आए जो किसी भी अन्य सरकार के पूरे कार्यकाल के मुद्रास्फीति आंकड़े से कम है।’

अंग्रेजी में अंतरिम बजट से जुड़े लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरिम बजट को काफी अच्छा करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट से 3 करोड़ से ज्यादा मध्यम वर्ग के टैक्स देने वालों को और 30- 40 करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ मिलना तय हुआ है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं ने देश के हर व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये बजट विकास को बढ़ावा देने वाला बजट है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि किसान, मजदूर और मध्यम वर्ग को प्रधानमंत्री जी से जो अपेक्षाएं थीं, यह बजट उन सभी अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है।

वेतनभोगी तबके के लिए मानक कटौती को 40,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये किया गयाः गोयल

चालू वित्त वर्ष के दौरान संशोधित व्यय 13.3 प्रतिशत बढ़कर 24,57,235 करोड़ रुपये रहने का अनुमान। अगले वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इसके 27,84,200 करोड़ रुपये रहने का अनुमानः राष्ट्रीय शिक्षा योजना के लिए आवंटन 32,334 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,570 करोड़ रुपये किया गयाः गोयल निवेश के साथ 6ः50 लाख रुपये की आय तक टैक्स नहीं पड़ेगा। अंतरिम बजट में सरकार का बड़ा ऐलान, आयकर छूट की सीमा बढ़कर 5 लाख रुपये हुई। पहले यह ढाई लाख रुपये थी। पीयूष गोयल बोले- अगले 5 साल में भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर की होगी गोयल ने कहा, कालाधन रोधी उपायों के चलते 3.38 लाख मुखौटा कंपनियों का पंजीकरण समाप्त किया गया।

बेनामी कानून के तहत 6,900 करोड़ रुपये की घरेलू संपत्ति जब्त की गई जबकि 1,600 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति जब्त की गई। सरकार के कालाधन रोधी उपायों और कदमों से 1,30,000 करोड़ रुपये की काला धन पकड़ा गया : गोयल जीएसटी के तहत पांच करोड़ से कम का कारोबार करने वाले कारोबारियों को तीन महीने में एक बार ही रिटर्न भरना पड़ेगाः गोयल पीयूष गोयल ने कहा, भारतीय फिल्म निर्माताओं के लिए शुरू होगी एकल खिड़की मंजूरी व्यवस्था एक करोड़ से अधिक लोगों ने नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स रिटर्न भरा।

पिछले वर्ष जितने भी आयकर रिटर्न दाखिल हुए। उनमें 99.54 प्रतिशत रिटर्न फाइल करते ही बिना जांच के स्वीकृत किए गए। आयकर विभाग को ऑनलाइन किया गया। आयकरदाता/अधिकारी का आमना-सामना नहीं होगाः गोयल घर खरीदने वालों को टैक्स का भार कम हो, इसके लिए सरकार ने जीएसटी काउंसिल को रिक्वेस्ट करके ग्रुप ऑफ मिनिस्टर से कहा है। पीयूष गोयल ने कहा टैक्स मूल्यांकन के लिए दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा।

पीयूष गोयल ने कहा कि मैं ईमानदार करदाताओं को धन्यवाद देता हूं। पीयूष गोयल ने कहा, अगले पांच सालों में एक लाख डिजिटल गांव बनाए जाएंगे। पीयूष गोयल ने कहा- पिछले पांच सालों में सौर्य ऊर्जा सेक्टर में दस गुना बढ़ोतरी हुई। राष्ट्रीय गोकुल योजना के लिए 2019-20 के बजट में 750 करोड़ रुपये का आवंटन। सरकार ने डैडम् सेक्टर को प्रभावी करने के लिए और कई कदम उठाए हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि पूरी दुनिया में रोजगार की कल्पना बदल रही है। अब जॉब सीकर जॉब क्रिएटर बन गया है। भारत स्टार्टअप का दूसरा सबसे बड़ा हब बन चुका है उज्जवला योजना आठ करोड़ गैस कनेक्शन और देगी सरकार।

ग्रेच्युटी की सीमा को दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया पीयूष गोयल ने कहा, पीएम श्रम योगी मान धन को मंजूरी दी गई। श्रमिकों का बोनस बढ़ाकर सात हजार रुपये किया गया, श्रमिक की मौत पर मिलेगा छह लाख का मुआवजा पीयूष गोयल बोले, 21 हजार रुपये तक का वेतन मिलने वालों को मिलेगा बोनस किसानों के खाते में छह हजार रुपये डाले जाने से 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। एक दिसबंर 2018 से जोड़कर किसानों के खाते में पैसे आएंगे। अंतरिम बजट में किसानों को तोहफा, दो हेक्टेयर खेत वाले किसानों के खाते में डाले जाएंगे 6 हजार रुपये, पीयूष गोयल ने बजट स्पीच में किया ऐलान। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण में कहा- हमने राजकोषीय घाटे को कम करने में सफलता हासिल की। एनपीए कम करने पर हमारी सरकार ने जोर दिया। सरकारी बैंकों को मजबूत करने के लिए पैसे लगाए।

इसके अलावा भगोड़ों की संपत्ति सरकार के कब्जे में है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2022 में हम नया भारत बनाएंगे। हमारी सरकार 2022 तक सबको घर देगी। बजट पेश करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि हमारी सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई। हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। पीयूष गोयल ने कहा, कमरतोड़ महंगाई की हमने कमर तोड़ी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 पढ़ना शुरू किया। मोदी कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019-20 को मंजूरी, कुछ देर में होगा पेश मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह बजट लोकलुभावन योजनाओं वाला बजट होगा। उन्होंने अभी तक जो बजट पेश किए हैं उनसे जनता को क्या लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ ’जुमले’ ही आएंगे। उनके पास योजनाओं को लागू करने के लिए सिर्फ 4 महीने है? केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और रविशंकर प्रसाद संसद भवन पहुंचे।

LEAVE A REPLY