302 ट्विटर हैंडलर पाकिस्तान से है जो देश मे किसानों को भड़का रहे है

0
127

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का सम्बोधन शुरू,

उत्तराखंड में सरकार किसानों को बांट रही ब्याज मुक्त ऋण,

राज्य सभा मे हो रही कृषि कानूनों पर चर्चा,

किसानों को बरगलाने नही दे पा रहे जबाब,

302 ट्विटर हैंडलर पाकिस्तान से है जो देश मे किसानों को भड़का रहे है

देश की एकजुटता को तोड़ना चाहता है

किसानों को भरोसा दिलाता हूं, पीएम ने उनके हितों का ध्यान रखा है,

रंगनाथन समिति की रिपोर्ट पर अगर किसी ने काम किया तो वो पीएम मोदी ने किया,

बांस पर विपक्षी दलों की सरकारों ने प्रतिबंध लगाया, चीन से कागज मंगवाना पड़ता था,

लेकिन अब पीएम मोदी ने इस प्रतिबंध को हटाया है, बांस को उधोग का दर्जा मिला,

पहल साल में 2 प्रतिशत ब्याज ऋण दिया,उसके बाद ऋण को बढ़ाकर 3 लाख रु का किया, ओर अब ब्याज मुक्त ऋण दे रहे है किसानों को,

पूर्व में जिन किसानों को ऋण दिया था उनमेसे 60 प्रतिशत किसानों ने अपना ऋण वापस किया है

ग्रोथ सेंटर से गांव की लाइफ बदलने की योजना चलाई है

हर गांव में रोजगार दे सके इस दिशा में सरकार काम कर रही है

सैनिकों के सम्मान में उत्तराखंड में सैन्य धाम बनेगा,

पंचम धाम के रूप में विकसित होगा,

जब नई सरकार बनेगी तो वो ओर उसके मंत्री सैन्य धाम में माथा टेक कर शपथ लेंगे,

सैन्य धाम में शहीदों के गांव की मिट्टी, उसके आंगन की मिटी, उसके गांव के पानी से बनेगा सैन्य धाम,

सरकार जवानों ओर किसानों के लिए काम कर रही है ,

बिना पैसा का खाता खोलने का काम पीएम मोदी की सरकार ने किया,

कांग्रेस ने विरोध किया,

लेकिन पीएम मोदी ने जनधन योजना से सबको जोड़ने का काम किया ,

भाजपा की सरकार सबका विचार करती है,
सबका साथ सबका विकास इसी उद्देश्य के साथ काम कर रही सरकार ,

3 साल 10 महीने में इतनी सड़के बनाई, जितनी 17 सालों में नही बन पाई ,

LEAVE A REPLY