देहरादून। संवाददाता। प्रेमनगर स्थित निजी कालेज के एक कश्मीरी छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर सैनिकों पर हुए हमले के बाद अभद्र टिप्पणी की गयी। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही आज दून में माहौल गरमा गया। बीते कल कश्मीर में सैनिकों पर हुए आंतकी हमले के विरोध में कई छात्र संगठन मौके पर पहुंचे और हंगामा काटा। सूचना पर कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और स्थिति नियंत्रण में की। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस दौरान कालेज प्रशासन द्वारा छात्र को निलम्बित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गुस्साये छात्रों द्वारा कालेज परिसर में तोड़ फोड़ भी की गयी है।
सोशल मीडिया पर सैनिकों पर हमले के बाद प्रेमनगर स्थित निजी कालेज में पढ़ने वाले एक कश्मीरी छात्र द्वारा भारतीय सैनिकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गयी थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही दून के छात्र संगठनों में रोष व्याप्त हो गया था। सुबह होते ही देहरादून के कई छात्र नेताओं द्वारा भारत माता की जय व वदें मातरम के नारे लगाते हुए उक्त कालेज कूच किया गया। बताया जा रहा है कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन ने अलर्ट होकर कालेज के समीप भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान गुस्साये छात्रों द्वारा कालेज परिसर में भी तोड़ फोड़ की गयी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि कालेज प्रशासन द्वारा उक्त छात्र को निलम्बित कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया है।