क्रोध और आक्रोश में बंद रहे दून के बाजार

0
84


देहरादून। संवाददाता। पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए बर्बर आतंकी हमले को लेकर पूरे प्रदेश में में गम और गुस्से का माहौल है। पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ तमाम राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करा रहे है। जगहकृजगह प्रदर्शनों और श्रद्धाजंलियों का सिलसिला आज भी पूरे दिन जारी रहा वहीं राजधानी दून के व्यापारियों द्वारा आज बाजार बंद कर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी। दून के बाजार आज पूरी तरह से बंद रहे और लोगों ने पाक के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।

दून उघोग व्यापार मंडल द्वारा कल ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में बाजार बंद का एलान कर दिया था। बड़ी संख्या में व्यापारी आज सुबह स्थानीय घंटाघर पर पल्टन बाजार में जमा हुए। जहाँ एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। व्यापारियों द्वारा इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सरकार से इस हमले का बदला लेने की मांग की गई शहीदों की तस्वीर पर फूल समर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी तथा हाथों में तिंरगा लेकर अनेक सामाजिक संगठनों ने सड़कों पर उतरकर भारत माता की जय के नारे लगाये तथा हर जुबान पर पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही की मांग थी।

हर कोई अब यही चाहता है कि पाकिस्तान पर बड़ी सैन्य कार्यवाही की जानी चाहिए। खास बात यह है कि जो आज इस बंद के दौरान देखने को मिली वह थी लोगों द्वारा दिया जाने वाला स्वेछा से समर्थन। जिसके कारण राजधानी के पल्टन बाजार सहित अन्य सभी बाजारों में आधिकांश दुकाने बंद रही वहीं दोपहर तक राजधानी के सभी पेट्रोल पंप भी बंद रहे।

उधर बार एसो0 द्वारा व्यापारियों को समर्थन देते हुए दून में विविध कार्यो से विरत रहा गया जिसके कारण दिन पर आज कचहरी में काम काज ठप रहा। पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में भारी गुस्सा और गम का माहौल है। हालांकि उनका यह गुस्सा पूर्ण तथा शांत प्रदर्शन के रूप में ही देखा गया और कही भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना और तोड़फोड़ नहीं की गयी है।

LEAVE A REPLY