देहरादून। संवाददाता। सूबे में मौसम के बदले मिजाज से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। सोमवार देर रात तेज ठंडी हवाओं और गरज के साथ बारिश हुई। वहीं मंगलवार सुबह भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। मसूरी में बर्फबारी हुई। एक बार लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। वहीं बद्रीनाथ हाईवे (एनएच 58) हनुमान चट्टी/लामबगड़ तक खुला है। उससे आगे का मार्ग मलबा आने से बंद हो गया है। मार्ग खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 20 फरवरी की रात्रि से 24 घंटे में उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी (3000 मीटर तथा अधिक ऊंचाई पर) हो सकती है। वहीं देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मंगलवार सुबह दून और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश से ठंडक बढ़ गई है। सुबह एक से दो दौर की रिमझिम बारिश हुई। स्कूल खुलने के समय बारिश होने से छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद मौसम में सुधार हुआ और हल्की धूप निकल आई। त्यूनी चकराता मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग लोखंडी (एनएच 707 ए) बर्फबारी के कारण अवरूद्ध है। जिसे खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है।