यूएस सि्ंप्रग कार्निवल का आज से आगाज

0
74


ऊधमसिंहनगर। संवाददाता। यूएस स्प्रिंग कार्निवाल में आज एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे उत्तराखण्ड भू.सम्पदा नियामक प्राधिकरण के अन्तर्गत राज्य रेरा एक्ट की जानकारी देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष रेरा विष्णु कुमार ने कहा जिला विकास प्राधिकरण एवं रेरा का मुख्य उद्देश्य निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए नागरिको को सस्ते व किफायती दरो पर आसानी से आवास उपलब्ध कराना तथा चहुमुंखी विकास करना है। 

मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने कहा आज की अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह एक्ट एक मजबूत एक्ट है। उन्होने बिल्डरो से कहा एक्ट के सभी नियमो को ध्यान मे रखते हुए वह पारदर्शिता से कार्य करे। उन्होने कहा लोगो को जागरूकता के लिए इस तरह की कार्यशालएं समय.समय पर आयोजित की जाए।

जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने कहा बिल्डरो को जो भी परेशानियां आ रही है सभी के सुझाव लेकर निस्तारण हेतु शासन स्तर को प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर एसएसपी बलिंदरजीत सिंहए सचिव जिला विकास प्राधिकरण जयभारत सिंहए रेरा के सदस्य मनोज कुमारए उपाध्यक्ष डीके तिवारीए प्राधिकरण के बीएस नेगीए अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल सहित अनेक बिल्डर व एजेंट उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY