रूद्रपुर। संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में आज आमजन हेतु 10 बेड का डायलसिस सेन्टर का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 टीडी रखोलिया द्वारा फीता काटकर व पूजा अर्चना के साथ संयुक्त रूप से किया गया।
विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा आज रूद्रपुर को एक नई सौगात मिली है। जिला चिकित्सालय मे पीपीपी मोड पर डायलसिस केन्द्र शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राही केयर प्रा0लि0 से करार कर रखा है। इसके खुलने से अब डायलसिस करने वाले मरीजो को बाहर नही जाना पडेगा। उन्होने कहा इस चिकित्सालय मे शीघ्र ही आक्सीजन प्लांट की स्थापना भी की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा डायलसिस सेन्टर के खुलने से सभी बीपीएल कार्डधारको व आयुष्मान कार्डधारको को निःशुल्क इलाज होगा। उन्होने कहा चिकित्सालय मे जो भी मरीज आ रहे है, उन्हे निःशुल्क दवा के साथ पैथोलॉजी टेस्ट निःशुल्क किये जाए। उन्होने कहा चिकित्सालय मे यदि किसी मरीज से किसी भी प्रकार की धनराशि लेने की शिकायत संज्ञान मे आयेगी तो प्रमुख चिकित्साधीक्षक के खिलाफ भी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने कहा आमजन को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सालय को यदि धनराशि की आवश्यकता है तो उसे रेडक्रास व न्यास फाउन्डेशन से दिया जायेगा। उन्होने कहा चिकित्सालय मे जो भी मरीज आ रहे है, उन्हे अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जाए व चिकित्सालय मे साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होने कहा डायलसिस रूम मे पीले रंग के स्थान पर सफेद रंग किया जाए। जिलाधिकारी बताया पिछली बार चिकित्सालय के निरीक्षण मे अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल को शिकायत मिली थी उपनल कार्मिक हिमांशु बिष्ट द्वारा पैथोलॉजी टेस्ट हेतु धनराशि ली जा रही है, उन्होने कहा इसके लिए हिमांशु बिष्ट को जिला चिकित्सालय से हटा दिया गया है साथ ही उन पर आवश्यक कार्यवाही भी अमल मे लाई जायेगी। अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने बताया जिला चिकित्सालय मे मरीजो को हर सुविधा दिलाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा निकट भविष्य मे चिकित्सालय मे प्राईवेट अस्पतालो की तरह हर सुविधाएं हांगी। उन्होने बताया अगले महीने चिकित्सालय मे आईसीयू की भी स्थापना की जायेगी।