देहरादून। देहरादून में डोईवाला से काफी दूर कल्लूवाला के लोगों का मतदान स्थल दस किमी होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। उन्होंने बैठक कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। चक चैबा कल्लूवाला का मतदान स्थल डोईवाला नगर पालिका के अंतर्गत बनाया है। यह गांव से 10 किलोमीटर दूर है।
ऐसे में ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में बैठक के बाद चुनाव बहिष्कार से संबंधित ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि चक चैबा कल्लूवाला क्षेत्र का मतदान स्थल डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में किया है। मतदेय स्थल क्षेत्र के पास करने के संबंध में ग्रामीणों ने लिखित में अधिकारियों को ज्ञापन दिया था। लेकिन इस मांग को अधिकारियों ने ठुकरा दिया। इसके बाद से ग्रामीणों में रोष है। बैठक में पदम सिंह पंवार, गौतम सिंह पंवार, जयपाल सिंह नेगी, बलवंत सिंह नेगी, गोपाल सिंह नेगी, सुरेश सिंह पंवार, दिनेश, वीर सिंह पंवार, रविंद्र सिंह, रमेश सिंह नेगी, सचिन नेगी, नीलम, हरि सिंह पंवार, रोहित पंवार, शीला देवी आदि मौजूद रहे।