दो लोगों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

0
107


देहरादून। संवाददाता। चंडीगढ़ परिवहन निगम की बसों में शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कल देर रात एक बस से भारी मात्रा में चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद की है। तस्करी में शामिल चालक परिचालक भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये है।

मामला सहसपुर थाना क्षेत्र का है। आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सहसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को धर्मावाला चौक के समीप कुल्हाल की तरफ से चंडीगढ़ परिवहन निगम की बस आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोक कर तलाशी ली तो सीट नम्बर 41,42,43 के नीचे से सात पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस बारे में जब चालक परिचालक से पूछताछ की तो वह सकपकाने लगे। इस पर थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने शराब तस्करी करना कबूल किया तथा अपने नाम कुलदीप सिंह(परिचालक) व राजेन्द्र प्रसाद (चालक) निवासी चंडीगढ़ बताया। पुलिस ने चालक परिचालकों को सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY