चैकिंग के दौरान कार से मिले 10 लाख 80 हजार रूपये

0
78


देहरादून। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। इसके तहत भूडगांव तिराहा बैरियर पर एक कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 10 लाख 80 हजार बरामद हुए हैं।

दरअसल, भूडगांव तिराहा बैरियर पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान एक स्कोडा कार पंडितवाडी से लवली मार्केट की ओर आ रही थी, जिसपर टीम ने वाहन को रोका। इस दौरान कार के अंदर दो लोग चालक गुरजीत सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी लवली मार्केट और आदित्य सभरवाल उर्फ चंदन पुत्र गुलशन सभरवाल निवासी स्पेशल विंग प्रेमनगर बैठे हुए थे।

तलाशी के दौरान टीम को वाहन के अंदर से एक काला बैग मिला। बैग को चैक करने पर उसके अंदर से दस लाख 80 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ में कार सवार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसपर इसकी सूचना उच्चाधिकारियों के साथ ही इनकम टैक्स विभाग को दी गई।

LEAVE A REPLY