देहरादून। संवाददाता। सीपीयू उपनिरीक्षक द्वारा बेवजह की गयी मारपीट के विरोध में आज एक समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से समाज सेवी रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा कि वह कल सांय नेहरूकालोनी की ओर जा रहे थे इस दौरान फोन आया तो उन्होने अपनी कार सड़क किनारे की और बात करने लगे। इस दौरान वहां सीपीयू कर्मी भी आये और उन्हे फोन पर बातें करता देख चालान काटने की धमकी देने लगे।
इस दौरान उन्होने कार की चाबी छीनने का भी प्रयास किया। सफल न होने पर उन्होने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे की उन्हे चोटे आयी और कपड़े फट गये। बताया कि इस दौरान लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो सीपीयू कर्मियों ने उनको भी देख लेने की धमकी दे डाली। रविन्द्र सिंह आनन्द का कहना है कि वह समाजसेवी है और एक संस्था चलाते है जब समाजसेवी के साथ सीपीयू कर्मी ऐसा व्यवहार कर सकते है तो फिर आम आदमी का क्या होगा। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उक्त प्रकरण की जांच करवा कर सीपीयू कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।