युवती से साढ़े तेरह लाख की ठगी में कांस्टेबिल समेत छह पर मुकदमा दर्ज

0
78


देहरादून। नेहरू कॉलोनी के नवादा की रहने वाली युवती ने अपने सहकर्मी पर कभी कर्ज चुकाने तो कभी नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े तेरह लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबिल समेत आरोपित के परिवार के आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

संयोगिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह वर्ष 2012 में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। यहां काम कर रहे अरशद अली पुत्र कलीमुल्ला खान निवासी त्रिमूर्ति विहार टर्नर रोड की वर्ष 2013 में महिला एवं बाल विकास मंत्रलय में संविदा पर नौकरी लग गई। कुछ समय बाद उसने करीब साढ़े पांच लाख रुपये उधार ले लिए। इस बीच अरशद ने कहा कि वह साढ़े पांच लाख रुपये का इंतजाम और कर ले, उसकी अपने विभाग में नौकरी लगवा देगा।

झांसे में आकर संयोगिता ने फिर से साढ़े पांच लाख रुपये दे दिए। संयोगिता का आरोप है कि अरशद का एक भाई असजद पुलिस विभाग में कांस्टेबिल है। उसने धमकी दी कि उसने बार-बार पैसा मांगा तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा। वहीं अरशद की बहन और मां ने भी अलग-अलग कामों के लिए उससे रकम ली। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मामले में अरशद, उसके पिता कलीमुल्ला, भाई अशजद समेत परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY