देहरादून। संवाददाता। दून अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं पर दून अस्पताल के सीएमएम केके टम्टा ने बताया कि सभी दिक्कतों को दूर किया जा रहा है। कुछ मशीनें खराब हैं, उन्हें जल्द ठीक करेंगे। डेंगू की तैयारियों पर उन्होंने बताया कि आठ बैड इस वक्त हमारे पास हैं।
सभी मरीजों के लिए उचित व्यवस्था है। प्लेट लेट्स की इस बार कोई दिक्क्त किसी भी मरीज को नहीं होगी। तो वही मसूरी निवासी मीना देवी मामलें में उन्होंने कहा कि हार्ट और ब्रेन संबंधि बीमारी का हमारे यहां इलाज संभव नहीं है। इसलिए उन्हें ऐम्स रेफर किया गया है। उन्होंने मीना देवी के पति की आर्थिक हालत को देखते हुए उन्हें कुछ आर्थिक मदद भी की है।