आपदा से निपटने के लिए सरकार मुस्तैद- जिलाधिकारियों को स्वीकृत कराये एक करोड़

0
65


देहरादून। संवाददाता। आपदा के लिहाज से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में मॉनसून के सक्रिय होते ही लोगों में भय का माहौल बनना शुरू हो जाता है। मॉनसून के शुरुआती हफ्ते में ही उत्तराखंड से जगह-जगह सड़कों के बंद होने और लैंडस्लाइड की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। इन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में मशीनरी को अलर्ट कर दिया गया है। हर ज़िले को एक करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है जिसे ज़िलाधिकारी अपने विवेक के अनुसार ख़र्च कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री के कहा कि राज्य में बारिश के दौरान भूस्खलन को लेकर बहुत से संवेदनशील स्थान चिन्हित हैं जिन्हें डेंज़र ज़ोन या ब्लैक ज़ोन कहा जाता है। इन्हें पहले ही पिन पॉइंट कर लिया गया है और अधिकारियों को ऐसे तमाम स्थानों पर अतिरिक्त मशीनरी लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY