देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड में आए दिन तमंचों के बल पर लूटपाट, चोरी, चेन स्नेचिंग और डकैती की घटनाएं सामने आ रही हैं। हमेशा से ही शांत माना जाने वाला राज्य उत्तराखंड अब धीरे-धीरे पश्चिमी यूपी के अपराधियों की पनाहगाह बनता जा रहा है। बता दें कि इस दौरान यूपी से आ रहा ’तमंचा क्लचर’ उत्तराखंड पुलिस के लिए चिंता का सबब बन गया है। दरअसल, इसका एक कारण यह भी है कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी पुलिस का डंडा वहां सख्त हो गया है। इसी का नतीजा है कि आरोपी अब शांत उत्तराखंड में अपना तांडव मचा रहे हैं।
पश्चिमी यूपी से आ रहे ईनामी अपराधी
लिहाजा, उत्तराखंड में अपराधों में आए अचानक उछाल से पुलिस के माथे पर चिंता लकीरें खींच गई हैं. अपराध को रेकने के लिए उत्तराखंड पुलिस को दोहरा मोर्चा संभालना पड़ रहा है। एक तो पुलिस स्थानीय बदमाशों पर लगाम कस रही है, तो दूसरी तरफ पश्चिमी यूपी से आ रहे ईनामी अपराधियों को रोकना बड़ी चुनौती है।