देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में कई पदों पर भर्ती होने जा रही है। सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर आयोग 280 भर्तियां करने जा रहा है। साथ ही इन पदों पर 80 हजार से ज्यादा की सैलरी भी मिलेगी। 42 उम्र वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विज्ञप्ति देख सकते हैं।
उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन मंगलवार 06 अगस्त 2019 से शुरू कर दिए गए हैं वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2019 है। वहीं जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 21 अगस्त 2019 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा। समान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है जबकि उत्तराखंड के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये तय किया गया है। वहीं राज्य के ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 300 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी के पद पर 280 भर्तियां मिकाली हैंए जिन पर आयोग वेतनमान भी काफी अच्छा दे रहा है। यह भर्ती लेवल 4 के अंतर्गत की जा रही है जिसके लिए वेतनमान 25 हजार से 80000 रुपये तक तय किया गया है।
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2019 तक न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 42 साल होनी चाहिए। इस पद पर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक उपाधि एग्रीकल्चर डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है।