उत्तरकाशी आपदा में कारोड़ो का नुकसान-आपदा सचिव, अमित नेगी

0
106


देहरादून। संवाददाता। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद आयी आपदा में राहत कार्य जोर शोर से चल रहे है। इस आपदा में जहां करोड़ों के नुकसान की बातें सामने आयी है वहीं कई लोगों के लापता होने व कई शव भी बरामद किये जा चुके है।

आपदा प्रबन्धन सचिव अमित नेगी व आईजी संजय गुंज्याल ने आज पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि आराकोट के कई गांव इस आपदा से प्रभावित हुए है जिनमें रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आपदा प्रबन्धन के लिए 10 टीमों का गठन किया गया है जो आवश्यक सामग्री प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा रहे है। उन्होने कहा कि आपदा कार्य में किसी तरह की ढिलाई न बरती जाये इसके लिए क्षेत्र में कई हैलीपैड भी तैयार किये जा चुके है। उन्होने बताया कि आपदा क्षेत्र में इंजीनियर की टीमें भी पहुंच चुकी है।

उन्होने बताया कि अभी तक 17 शव निकाले जा चुके है जबकि 12 से अधिक गांव प्रभावित हुए है। बताया कि एनडीआरएफए एसडीआरएफ व सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होने बताया कि इस आपदा में 80 से 100 करोड़ के नुकसान की सभांवना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY