देहरादून। संवाददाता। मित्र पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 404 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक तस्करी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट से जेल भेज दिया है।
मीडिया से रूबरू होते हुए एसएसपी अरूण मोहन जोशी ने बताया कि हमे मुखबिर से सूचना मिली की दो लोग निजी शैक्षिक संस्थानों में छात्रों को स्मैक बेचने का काम करते हैं। एसएसपी ने बताया कि आरोपी स्मैक बेचने के फिराक में प्रेमनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घूम रहे थे। जिन्हें पुलिस ने सघन चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कामरान उर्फ काफील निवासी बरेली व भूरा उर्फ ताहिर निवासी बरेली के रूप में हुई है। दोनों बरेली से स्मैक लाकर दून में छात्रों को महंगे दामों पर बेचने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट से जेल भेज दिया है।