सीबीआई ने रेलवे अधिकारियों के आवास पर की छापेमारी

0
82


देहरादून। संवाददाता। देहरादून के रेलवे स्टेशन व कैंट बोर्ड सहित कई स्थानों पर आज सीबीआई द्वारा छापेमारी किये जाने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा यह छापेमारी अधिकारियों की चोरी पकड़ने के लिए की गयी थी। वहीं सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की यह छापेमारी पूरे देश में कई स्थानों पर की गयी है।

जानकारी के अनुसार रेलवे व कैंटबोर्ड सहित कई केन्द्रीय संस्थानों के कई अधिकारी अपने लिये आवंटित सरकारी आवासों में नहीं रहते है। जबकि उक्त सरकारी आवासों को वह किराये पर देकर अपना भला कर रहे है। जिसके एवज में वह मोटी रकम भी वसूल करते है। जिसका सीधा नुकसान केन्द्र के संस्थानों को होता है। इस पूरे मामले को लेकर आज सीबीआई द्वारा उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में केन्द्रीय संस्थानों पर छापेमारी की गयी है। जिसमें देहरादून रेलवे कालोनी, कैंट बोर्ड व अन्य कई स्थान शामिल है। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में देहरादून में भी कई ऐसे मामले सामने आये है जहां अधिकारियों द्वारा उनको आंवटित आवास किराये पर दिये गये है।

LEAVE A REPLY