देहरादून। संवाददाता। गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव मेला 1 सितम्बर को गढ़ी कैंट स्थित महेन्द्र ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए है।
कमेटी के सदस्यों द्वारा बताया गया कि हिन्दु समाज में मनाया जाने वाला यह एक पवित्र धार्मिक पर्व है। अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली को लेकर यह पर्व मनाया जाता है।
सांस्कृतिक लोक नृत्य व लोकगीत इस पर्व की आत्मा है। उन्होने बताया कि इस उत्सव में उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए कलाकार मंच पर अपनी बेमिसाल कला की सतरंगी छटा बिखेरेंगे। बताया कि इस उत्सव को सफल बनाने हेतू हमारे समाज की विभिन्न संस्थाये भी सहयोग करती है। उन्होने बताया कि गोर्खाली समाज ही नहीं अन्य लोग भी इस उत्सव में हर वर्ष भागीदारी करते है।