एटीएम बदलकर ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

0
76


देहरादून। संवाददाता। एटीएम बदल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन शातिरों को देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लाखों की नगदी, कई एटीएम कार्ड, पिस्टल, मैगजीन, तमंचा व लग्जरी कार भी बरामद की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने बताया कि बीते दिनों दिनेश चन्द्र पाण्डेय निवासी हिमाचल प्रदेश व कैलाश चन्द्र निवासी पटेलनगर ने कोतवाली पटेलनगर में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात लोगों ने उनके खाते से लाखों की रकम निकाल ली है।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान सामने आया कि उक्त आरोपी एक फोर्ड कार में आते जाते है। इस पर पुलिस ने क्षेत्र के सभी स्थानों पर चैकिंग अभियान चला दिया। चैंकिंग के दौरान पुलिस को बीते रोज ट्रांसपोर्ट नगर के समीप एक संदिग्ध फोर्ड कार आती हुई दिखायी दी। जिसे रूकने का इशारा किया गया तो कार चालक कार मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया।

कार सवार लोगों पर शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली गयी तो पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल व तंमचा बरामद किये। इस पर पुलिस ने कार की छानबीन की तो उसमें रखी 1 लाख 70 हजार की नगदी, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व माईक्रोवेव बरामद हुए। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम ज्ञानेन्द्र निवासी दिल्ली, कलीम बेग निवासी लोनी व अमित निवासी गाजियाबाद बताया। आरोपियों के अनुसार जो लोग एटीएम कम चलाना जानते है हम उनकी मदद करने के बहाने एटीएम बदल देते है और फिर उस में से पैसे निकाल लिया करते है।

LEAVE A REPLY