शराब से मौतो के बाद भी आबकारी विभाग गहरी नींद में

0
118

एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
देहरादून। आशीष बडोला।


पथरियापीर में जहरीली शराब से करीब आठ लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इससे पहले जहरीली शराब ने हरिद्वार और यूपी में आतंक मचाया था। जिससें करीब सैकड़ों लोगों की जान गई थी। आबकारी विभाग के आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री खुद बैठक कर निर्देश दे चुके हैं, कि अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाये। इसके बावजूद भी आबकारी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है।

इसका पता उस वक्त चलता है जब हमारे संवाददाता ने आबकारी विभाग की सतर्कता जानने का प्रयास किया। विभाग के टॉल फ्री नंबर पर जब अवैध शराब की शिकायत दर्ज करने के लिए संपर्क किया गया तो नंबर सेवा में नहीं था। पुनः प्रयास करने पर भी विभाग के शिकायती नंबर पर बात नहीं हो सकी। इससे पता चलता है कि विभाग अपने जिम्मेंदारी के प्रति कितना सजग है। मामलें को जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के संज्ञान में डाला गया तो उन्होंने इस दिक्कत को दूर करने का भरोसा दिया है।

LEAVE A REPLY