डेंगू पर बोले सीएम त्रिवेंद्र, सरकारी अस्पताल में नहीं हुई एक भी मौत

0
115

Cm trivendra singh rawat Statement On Dengue in uttarakhand

देहरादून।  उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते कहर के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है। पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर केवल खौफ का महौल बनाया जा रहा है। जबकि सरकारी अस्पताल में अभी तक डेंगू से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इससे केवल सावधान रहने की जरूरत है।
बता दें कि सोमवार को 160 मरीजों में डेंगू की पुष्टि के बाद मंगलवार को भी 155 नए मरीज सामने आए। दो दिन में 315 मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है। अधिकारियों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस पर कैसे काबू पाया जाए।

जिला जीवाणुजनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुभाष जोशी ने बताया कि मंगलवार को 527 मरीजों का एलाइजा टेस्ट कराया गया था। उनमें से 155 में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें से 70 मरीज दून अस्पताल और 31 मरीज गांधी शताब्दी अस्पताल के शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ाें पर नजर डालें तो जिले में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 2923 तक पहुंच गया है। जबकि डेंगू से अब तक छह मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला जीवाणुजनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. सुभाष जोशी ने बताया कि विभाग ने इस सीजन में 12942 मरीजों की एलाइजा टेस्ट कराया है। इनमें सबसे अधिक जांचें 10,044 दून अस्पताल की हैं।

वहीं, उन्होंने जीएसटी पर बोलते हुए कहा कि जीएसटी के तहत कॉर्पोरेट टैक्स की दरों में आई कमी से उत्तराखंड में इन्डस्ट्री बढ़ेगी। इससे होटल व्यवसायों को भी सर्वाधिक फायदा मिलेगा। इससे 10 फीसदी तक टैक्स कम किया जा सकता है। प्रदेश में जल्द ही महेंद्रा कंपनी इलेक्ट्रॉनिक कार यूनिट लगाने जा रही है।

LEAVE A REPLY