ऋषिकेश पीजी कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनिता रावत बनीं उत्तराखण्ड तकनीकी विवि की रजिस्ट्रार

0
94

देहरादून (संवाददाता) : सर्कार ने त्वरित फैसला लेते हुए ऋषिकेश पीजी कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनिता रावत को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार बना है। बुधवार को उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। डॉ. अनिता रावत को उच्च शिक्षा में करीब 22 वर्ष का अनुभव है।

उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय अपने स्थापना काल से विवादों में रहा है। जन आकांक्षाओं में खरा नहीं उतर पाया। नियुक्तियों को ले कर तो उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय शुरू से ही चर्चा में रहा। विश्वविद्यालय की थोड़ी उम्मीद अब जगी है ।

डॉ. अनिता रावत गोपेश्वर और जहरीखाल सहित कई डिग्री कॉलेजों में अध्यापन कर चुकी हैं। वर्तमान में वह ऋषिकेश डिग्री कॉलेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। डॉ. रावत, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से जलीय जैव विविधता एवं पर्यावरण विषय में पीएचडी हैं। उनके निर्देशन में अब तक कई छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों पर शोध कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY