रायबरेली में NTPC प्लांट में बॉयलर का पाइप फटा, चार की मौत, 100 लोग घायल

0
92

रायबरेली (एजेंसीज) :  रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में ब्वायलर के पाइप फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना में अबतक चार लोगों की मौत की खबर है और 100 लोग घायल हो गए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

मरन वालों की संख्या को लेकर अभी तक एनटीपीसी की ओर से कोई भी अधिकृत सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त प्लांट में 150 के करीब मजदूर काम कर रहे थे. जहां यह हादसा हुआ वहां 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऊंचाहार दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए प्रमुख सचिव गृह को बचाव और राहत कार्य के लिए हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। वहीं डीएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को यूपी सरकार की तरफ से दो लाख रुपए का मुआवजा भी और घायलों की इलाज भी राज्य सरकार की तरफ से किया जाएगा।

LEAVE A REPLY