अगले चार दिन के लिए थमा देहरादून से ट्रेनों का परिचालन; यात्री कृपया ध्यान दें

0
85

देहरादून (संवाददाता) : कल पांच नंवबर से देहरादून से चार दिनों के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने पंजाब से आने वाली लाहौरी को चार और वाराणसी से आने वाली जनता एक्सप्रेस को दो दिन के लिए रद कर दिया है। लिंक, बांद्रा समेत चार ट्रेनों का रूट छोटा किया गया है। यह ट्रेनें हरिद्वार तक आएंगी।

पांच और छह नंवबर को मसूरी व छह को कोच्ची एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया जा सकता है। रेल यातायात प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। देहरादून स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि हर्रावाला स्टेशन पर ट्रैक मरम्मत का काम चलेगा। इसलिए कुछ दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

रेलवे ने दो ट्रेनें रद की हैं। इसमें पांच से आठ नवंबर तक पंजाब से आने वाली लाहौरी एक्सप्रेस पूरी तरह रद रहेगी। जबकि छह और सात नवंबर को जनता एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी।

कुछ ट्रेनें केवल हरिद्वार तक आएंगी 

बांद्रा एक्सप्रेस 5, 6 और 7 नंवबर को देहरादून नहीं आएगी। यह ट्रेन हरिद्वार तक चलेगी। लिंक और इंदौरी एक्सप्रेस 5 और 6 को हरिद्वार तक आएगी। इसके अलावा राप्ती गंगा 7 नंबवर को हरिद्वार तक आएगी।

ये ट्रेनें होंगी हरिद्वार से जाएंगी  

दून से चलने वाली कई ट्रेनें हरिद्वार से रवाना होंगी। 5 से 8 नवंबर तक तक ब्रांदा एक्सप्रेस, 5, 6 और 7 को काठगोदाम एक्सप्रेस, 7 और 8 को उज्जैनी तथा सात को राप्ती गंगा एक्सप्रेस हरिद्वार से ही रवाना हो जाएगी।

 

LEAVE A REPLY