मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान; गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी के तौर पर विकसित किया जा रहा है.

0
71

 

देहरादून (संवाददाता) :  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी के तौर पर विकसित किया जा रहा है। वहां पीने के पानी की समस्या को देखते हुए रामगंगा में झील बनाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है।

अपनी सरकार की साढ़े सात माह की उपलब्धियां और स्थापना दिवस के बारे में मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री बोले, गैरसैंण में बुनियादी ढांचे पर काम जारी है।

मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदेश के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अब बूढी हो गई है, इसलिए उसके नेता दिसम्बर में गैरसैण में प्रस्तावित विधान सभा सत्र में भागीदारी से डर रहे हैं. स्मरणीय है कि पिछले दिनों इंदिरा हृदेश ने दिसम्बर में ठण्ड की बात कह गैरसैण में विधान सभा सत्र आहूत सवाल उठाया था.

LEAVE A REPLY