उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में बीएएमएस छात्र-छात्राओं का हंगामा; कुलसचिव का किया घेराव

0
95

छात्रों का आरोप था कि घटिया खाना खाकर छात्र हो रहे हैं बीमार। होस्टल को ठेके में देकर छात्र-छात्राओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। विश्वविद्यालय कैंटीन में कभी-कभी मिलता है खाना वह भी महंगा। 

देहरादून (संवाददाता) : उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में बीएएमएस छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया। कुलसचिव प्रोफेसर अनूप गखड़ को छात्रों ने घेर लिया। छात्र-छात्राएं विवि के स्टेट्स को क्लीयर करने की मांग कर रहे थे। छात्रों का आरोप था कि घटिया खाना खाकर कई छात्र बीमार हो रहे हैं। होस्टल को निजी किसी फ्लैट को ठेके में देकर छात्र-छात्राओं का आर्थिक शोषण किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय में कैंटीन में कभी-कभी खाना मिलता है वह भी महंगा। आंदोलनकारी छात्रों की कुलसचिव और कुलपति के साथ वार्ता विफल हुई। इसके बाद आंदोलन कारी छात्रों ने प्रशासनिक भवन के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया। सभी अधिकारी और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इससे विश्वविद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का आलम रहा।

आंदोलनकारी छात्रों और कुलपति के बीच खूब बहस हुई। पीड़ित छात्र प्रदर्शन पर अड़े। बाद में आंदोलन उग्र हुआ तो नियंत्रण के लिए हर्रावाला चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल लेकर विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे और हालात को काबू करने के प्रयास किए।

LEAVE A REPLY