रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अरुणाचल यात्रा पर तिलमिला चीन

0
72

नई दिल्ली (एजेंसीज) :रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अरुणाचल यात्रा पर चीन तिलमिला गया है। इस यात्रा को लेकर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्षेत्र में शांति के लिहाज से यह अनुकूल नहीं। सोमवार को मीडिया में आए बयान में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने कहा कि, ‘एक बात यहां साफ होनी चाहिए कि भारत-चीन सीमा के पूर्वी हिस्से को लेकर विवाद है। भारतीय रक्षा मंत्री का यह दौरा उस क्षेत्र में शांति बनाए रखने की कोशिशों के लिहाज से अनुकूल नहीं है।’

इसके साथ ही बेवजह मध्यस्थता का दावा करने वाले चीन के अधिकारी ने कहा, ‘हमें आशा है कि सीमा विवाद को बातचीत के सुलझाने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने में भारतीय पक्ष चीन की कोशिशों में सहयोग देगा।’ चीनी प्रवक्ता ने यहां तक कहा कि भारतीय पक्ष को चीनी पक्ष के साथ काम करना चाहिए ताकि बातचीत के जरिये मुद्दा हल हो सके और इसकी खातिर माहौल बन सके। उन्होंने कहा ”उम्मीद है कि भारत यह लक्ष्य हासिल करने के लिए चीन के साथ काम करेगा, वह दोनों पक्षों को स्वीकार्य समाधान देखेगा और संतुलित तरीके से हमारी चिंताओं को उसमें शामिल करेगा।”

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा 3,488 किमी लंबी है। विवाद के हल के लिए दोनों पक्ष अब तक विशेष प्रतिनिधियों के माध्यम से वार्ता के 19 दौर संपन्न कर चुके हैं। पिछले माह सीतारमण सिक्किम में भारत चीन सीमा पर स्थिति नाथू ला इलाके में गई थीं। वहां उन्होंने सीमा के दूसरी ओर खड़े पीपल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों का अभिवादन भी किया था।

LEAVE A REPLY