नगर निगम ने चेतावनी बोर्ड लगा लोगों से सड़क पर कूड़ा न फेंकने की अपील और साथ में दी हिदायत भी।

0
83

हरिद्वार (संवाददाता) :  नगर निगम द्वारा लोगों को खुले में शौच न करने व सड़क व नालों में कूड़ा न डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वार्ड नं.-1 ज्वालापुर के कड़च्छ में सड़कों पर कूड़ा न फेंकने व खुले में शौच न करने की हिदायत के चेतावनी बोर्ड लगा दिये गये हैं। सार्वजनिक स्थलों पर लोगों द्वारा स्वयं अपने घरों का कूड़ा सड़कों पर फेंक दिया जाता है, लेकिन नगर निगम द्वारा अब सड़कों पर कूड़ा फेंकने के चेतावनी बोर्ड लगा दिये गये हैं।

मुख्य नगर आयुक्त नितिन भदौरिया मेयर मनोज गर्ग एवं वार्ड नं.-1 की पार्षद लक्ष्मी देवी का संयुक्त चेतावनी बोर्ड लगा दिया गया है। क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाने की यह पहल कितनी कारगर सिद्ध होती है बड़ा सवाल है। साफ सुथरा मौहल्ला रखने के लिए चेतावनी बोर्ड कितने कारगर सिद्ध होंगे, यह तो समय ही बतायेगा।

वार्ड पार्षद लक्ष्मी देवी ने बताया कि वार्ड के विभिन्न स्थानों पर सूचना/चेतावनी बोर्ड लगा दिये गये हैं। जो भी लोग अपने घरों की गंदगी सड़कोंपर फेंकते हैं, उनको सजग करने के लिए चेतावनी बोर्ड हर गली मौहल्ला में लगाये जायेंगे। जिससे निश्चित तौर पर लोग जागरूक होंगे। अपने क्षेत्र को साफ सुन्दर बनाये रखने में स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। खुले में कूड़ा डालने से गंदगी को बढ़ावा मिल रहा है।

श्यामल दबोड़िये ने बताया कि कड़च्छ से निकलने वाला गंदा नाला कई मौहल्लों से गुजर रहा है। नाले के अन्दर बड़ी मात्रा में कूड़ा करकट फेंका जा रहा है। जबकि वर्ष में दो बार नाले की सफाई की जाती है लेकिन क्षेत्र के लोग स्वयं ही कूड़ा करकट नाले में डाल देते हैं। अब चेतावनी बोर्ड लगा दिये गये हैं बोडरे के माध्यम से दर्शाया गया है कि खुले में कूड़ा करकट ना फैलायें। नाले के अन्दर कूड़ा न फेंके साथ ही खुले में शोच न करने की भी अपील गई है।

LEAVE A REPLY