सावधान रहे साइबर ठगी का शिकार होने से बचे

0
65

देहरादून। ब्योरो। इन दिनों लोग प्रायः ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठगी अर्थात इंटरनेट के माध्यम से लोगों को ठग कर उनके एटीएम से बड़ी धनराशि गायब कर दी जाती है। समाचार पत्रों में आये दिन समाचार पढ़ने को मिल रहे हैं कि साइबर ठग लोगों के खाते से बड़ी धनराशि निकाल गायब हो जाते हैं।

इस तरह के मामलों में साइबर ठग अपने शिकार के मोबाइल पर काॅल अथवा मैसेज भेज कर चतुराई से उनके बैंक खाते की डिटेल मालुम कर लेते हैं। काॅल करने वाला अपने शिकार को बैंक कर्मचारी होने का झंासा देकर आसानी से एटीएम कोड या बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर लेता है। इसके पश्चात वह जो कारनामें करता है, उससे उक्त खाताधारी के होश उड़ जाते हैं। उनके खाते से बड़ी धनराशि निकाल दी जाती है। इसलिए इस ठगी से बचने का सरल उपाय है, कि किसी को भी फोन पर अपने बैंक खातों की कोई जानकारी न दे। संदेह होने पर अपने बैंक जाये और बैंक अधिकारियों से मिलकर समाधान करें।

आधार लिंक के मैसेज आने पर रहे सतर्क
इन दिनों फर्जीवाडे में सलंग्न लोगों द्वारा आधार लिंक करने के लिए भी मोबाइल पर मैसेज आ रहे हैं। खास तौर पर एलआईसी पाॅलिसी को आधार लिंक करने वाले मोबाइल मैसेज से सर्तक रहे। ध्यान रहे कि एलआईसी वेबसाइट के माध्यम से आधर लिंक कराती है। एसएमएस लिंक की कोई सुविधा नहीं है। जबकी पाॅलिसी धाराकों को मोबाइल से एसएमएस भेजकर आधार लिंक कराने के लिए कहा जा रहा है।

इसलिए पाॅलिसी धारक सीधे एलआईसी से संपर्क कर आधार लिंक करायें। इसी में सुविधा है, सावधान रहे, सुरक्षित रहे। आधार को लिंक कराने के लिए आए फोन काॅल को लेकर सावधान रहे। आधार से लिंक के लिए एसएमएस के निर्देशों का पालन न करें, अन्यथा ठगी का शिकार हो सकते हैं। संबंधित संस्थान जाकर ही आधार को लिंक कराने की प्रक्रिया की पड़ताल करेें।

LEAVE A REPLY