उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए चारधाम यात्रा पर पहुंचे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने को कहा गया हैं। यात्रा पर रोक नहीं लगाई गई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दे दिए गए हैं।मौसम विभाग ने 17, 18 और 19 अक्तूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इधर, गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने सभी जिलाधिकारियों को चारधाम यात्रा को देखते हुए अधिक सावधानी बरतने को कहा है। आपदा प्रबंधन सचिन एसए मुरुगेशन ने आपदा बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।
देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने कहा कि बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की यथासंभव मदद की जा रही है। यात्रियों से धाम न आने की अपील की जा रही है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 16 अक्तूबर से धामों में पहुंच चुके तीर्थयात्रियों को दर्शन कराए गए। उन्हें एहतियातन सतर्क रहने को कहा गया है। यात्रा पर अधिकारिक रोक नहीं है। अस्थायी तौर पर कहीं-कहीं चेकिंग प्वाइंट पर तीर्थयात्रियों को मौसम की चेतावनी को देखते हुए आगे जाने से रोका जा रहा है।
केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आने वाले यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है। साथ ही सोनप्रयाग और गौरीकुंड में श्रद्धालुओं को रोक दिया गया। उनके यहां से आगे जाने पर रोक लगा दी गई है। रविवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे तक सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्री रवाना किए गए, लेकिन मौसम का मिजाज बिगड़ते ही गौरीकुंड में यात्रियों को रोक दिया गया। उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक विजेंद्र डोभाल ने गुप्तकाशी से सोनप्रयाग में यात्रियों से आगे न जाने की अपील की।
उधर, केदारनाथ में सुबह से मंदिर क्षेत्र में हजारों संख्या में यात्री मौजूद थे, जिन्हें दर्शन कर प्राथमिकता के साथ वापस भेजा गया। वहीं, गौरीकुंड व सोनप्रयाग में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। केदारघाटी में गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक लॉज, रेस्टोरेंट व होटल फुल हो गए हैं। वहीं केदारनाथ में भी गढ़वाल मंडल विकास निगम के कॉटेज सहित टेंट की बुकिंग फुल हो गई है।
चारधाम यात्रा के लिए बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों से नारसन बॉर्डर पर अनाउंसमेंट कराकर आगे न जाने की अपील की गई। पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी है। क्योंकि, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी समेत अन्य राज्यों के यात्री यहीं से प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं। रविवार को पुलिस ने नारसन बॉर्डर पर अनाउंसमेंट कराकर यात्रियों को रेड अलर्ट की जानकारी दी। साथ ही यात्रा रद्द करने की अपील की।