चारधाम यात्रा को निर्विघ्न सम्पन्न करने के लिए होगा सुंदर कांड पाठ

0
106


देहरादून। संवाददाता। चारधाम यात्रा को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए सरकार, समाजसेवी संस्थाए जहां अनेक लौकिक उपाय करते रहे है वहीं इसका सर्वश्रेष्ठ उपाय ईश्वर की अनुकम्पा करना है। इस धारणा को ध्यान में रखते हुए शुभमंगलम चारधाम सेवा समिति हर वर्ष के भांति इस बार भी 28 अपै्रल को ट्टश्री सुन्दर काण्ड’ पाठ सुबह नौ बजे से हरिद्वार रोड स्थित अतिथि हाल में कराने जा रही है। जिसे पंडित आंजनेय शर्मा ट्टअंजुल’ प्रस्तुत करेगें।

स्थानीय होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बात की जानकारी देते हुए आयोजक मण्डल की ओर से एम.एल.जुयाल ने बताया कि इस अनुष्ठानिक कार्यक्रम का उद्देश्य श्रद्धालुओं की मंगल कामना तथा उनकी यात्रा सकुशल सम्पन्न हो है। उन्होने बताया कि इस अनुष्ठानिक आयोजन के संरक्षक ज्योतिष पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाई है तथा आयोजन बी.डी. सिंह (सी.ई.ओ. श्री बदरीनाथकृकेदारनाथ मन्दिर समिति) के सानिध्य में सम्पन्न हो रहा है। बताया कि आयोजक मंडल में देहरादून के सर्व श्री 108 महंत कृष्णा गिरी जी महाराज, श्याम सुन्दर गोयल, मनोहर लाल जुयाल एंव डा. सतीश अग्रवाल मुख्य रूप से है। उन्होने कहा कि सभी की कामना इस अनुष्ठान से यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न हो, श्रद्धालुओं को कोई कष्ट न हो।

LEAVE A REPLY