हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल से उत्तर प्रदेश लौट रहे एक कंटेनर के अंदर जांच के दौरान पुलिस को 60 मजदूर मिले। यह सभी लोग बहादराबाद और सिडकुल से अपने घरों को जा रहे थे। पुलिस ने कंटेनर सीज करते हुए चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी मजदूरों को वापस भेज दिया गया।
लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने यहां से यूपी, बिहार और झारखंड के लिए पलायन किया। अब भी यहां बड़ी संख्या में बाहरी प्रदेशों के मजदूर हैं और यह सब घर वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को मुरादाबाद से बहादराबाद की एक कंपनी में माल छोड़ने कंटेनर सिडकुल आया था।
वापस लौटते हुए कंटेनर चालक ने बहादराबाद और सिडकुल क्षेत्र में रह रहे करीब 60 मजदूरों को किराया तय कर बैठा लिया। इसमें बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद और गोरखपुर के रहने वाले मजदूर थे। बृहस्पतिवार देर रात को लौट रहे कंटेनर को चंडीघाट चैकी पर पुलिस ने रोक लिया।
चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिसकर्मियों ने जब कंटेनर के अंदर झांका तो दंग रह गए। अंदर बड़ी संख्या में लोग बैठे हुए थे। पुलिस तुरंत ही कंटेनर चालक को रोडीबेलवाला चैकी ले आई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम दानिश पुत्र जाबीर निवासी गांव ललवारा मंनावेर मुरादाबाद यूपी बताया।
एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि कंटेनर को सीज कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मजदूरों को वापस सिडकुल और बहादराबाद भेजा गया है। मजदूरों ने चालक को किराये के जो पैसे दिए थे वह भी वापस करा दिए।
200 से लेकर 1000 तक लेना था किराया
सभी मजदूर किसी भी कीमत पर अपने घर पहुंचना चाहते थे। बताया जाता है कि एक बार तो कंटेनर चालक ने मजदूरों को ले जाने का जोखिम लेने से इंकार कर दिया था। आखिरी में 200 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक का किराया तय होने पर वह तैयार हो गया।