राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से भाजपा के पाप धुलने वाले नहीं हैं। पिछले चार वर्षों में भाजपा की सरकार ने जनता को ठगने का कार्य किया है। कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस संयुक्त नेतृत्व में चुनाव लड़कर सरकार बनाएगी।मंगलवार को विधायक काजी निजामुद्दीन के आवास पर पहुंचे सचिन पायलट ने यह बात कही। साथ ही उनकी माता के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं।चुनाव से कुछ समय पहले ही देवभूमि उत्तराखंड में भाजपा ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए मुख्यमंत्री को बदला है। मुख्यमंत्री बदलने से उसके पाप धुलने वाले नहीं है। कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी एकजुट है और कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं। इस दौरान चौधरी इस्लाम, प्रद्युम्न अग्रवाल, फरमान खान, गय्यूर आलम, विनीत आर्य, राजा कुरैशी, इस्लाम अंसारी, डॉ. शराफत अंसारी, नवाज काजमी व वीरेंद्र जाती आदि मौजूद रहे।मंगलौर पहुंचे सचिन पायलट से जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने भी मुलाकात की। साथ ही उनसे संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की। संजय किशोर ने कहा कि वे कांग्रेस के साथ ही देश के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकारी की जन विरोधी नीतियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने को कहा। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बूथ स्तर पर कार्य करने के लिए भी कहा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेंद्रनगर हिमांशु बिजल्वाण, प्रदेश महामंत्री प्रदीप तिवारी, जितेंद्र पंवार, विरेंद्र जाति, रिंकू कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
Home राज्य उत्तराखण्ड कांग्रेस नेता सचिन पायलट बोले-उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से नहीं...
,/br>
जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले-...
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद है। कार्यकर्ताओं ने जहां जश्न मनाना शुरू किया...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...