हरिद्वार में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया। यही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को गलत बताते हुए भाजपा की हार का जिम्मेदार बता दिया। वहीं, विपक्षी दलों के नेताओं ने भाजपा नेता के जश्न मनाने पर सोशल मीडिया पर जमकर चुटकी ली।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल ने अपर रोड पर व्यापारियों को मिठाई खिलाकर पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की जीत का जश्न मनाया। वे भाजपा मंडल में पदाधिकारी और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि भी रहे हैं।ऐसे में उनके इस कदम से भाजपा नेता और कार्यकर्ता हैरान थे। संजय त्रिवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियां जन विरोधी हैं और इनसे आज देशवासी त्रस्त हैं। पहले नोटबंदी, फिर लॉकडाउन और महाकुंभ पर पाबंदियों ने व्यापारी समेत आम वर्ग की कमर तोड़ दी। उन्होंने कहा आर्थिक रूप से लाचार व्यापारी वर्ग आत्महत्या करने का मजबूर हैं।
संजय त्रिवाल ने कहा कि व्यापारी सरकार को टैक्स देता है। सरकार ने महाकुंभ में अखाड़ों को एक-एक करोड़ दिए जबकि नुकसान झेल रहे व्यापारियों के हाथ में झुनझुना थमा दिया।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री और सरकार की नीतियों के चलते भाजपा को बंगाल चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। व्यापारी वर्ग में भी सरकार की नीतियों को लेकर गहरा रोष है। केंद्र और प्रदेश सरकार को बंगाल से सबक लेते हुए अपनी नीतियों में बदलाव करना चाहिए