पैरोल पर छूटे युवकों ने की लूटपाट,कोविड के दौरान दी गयी थी पैरोल।

0
207

भगवानपुर थाने में एसएसपी हरिद्वार ने प्रेसवार्ता कर कलियर क्षेत्र में हुई अलग-अलग दो लूट की घटनाओं का खुलासा किया। साथ ही लूटी गई धनराशि व आधार कार्ड, मोबाइल भी बरामद किये है। रविवार को भगवानपुर थाने में प्रेसवार्ता कर एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई ने कलियर क्षेत्र में हुई घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि 28 मई को मोनू कुमार निवासी महाराज नगर सरकन जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश ने 23,700 रुपये की नगदी, मोबाइल फोन तथा अमित कुमार जिला सिवान बिहार से 3500 की नगदी, फोन व आधार कार्ड को लूटकर धमकी देते हुए फरार होने की जानकारी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने दोनो तहरीर के आधार पर अलग अलग मामला दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किये।

पुलिस ने 29 मई की रात्रि बाजूहेरी पुल के समीप से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन व आधार कार्ड बरामद किए। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सद्दीक निवासी छतौना थाना इसमलिया जिला सीतापुर से 3500 रुपये की नगदी व फोन तथा दीपक कुमार निवासी खटीकपूरा रोहटा मार्ग थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के पास से 2700 रुपये बरामद किये। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी इसके पूर्व भी कई बार चोरी, हत्या, लूट, के मामले में जेल जा चुके हैं ओर 8 मई को दोनों ही डासना जेल गाजियाबाद से पैरोल पर छूटकर आने की जाने की जानकारी भी दी गई है।

LEAVE A REPLY