देहरादून। संवाददाता। इस समय पूरे देश में एक ही बात का जिक्र है वह है महंगाई और महंगाई में भी सबसे बड़ी चीज प्याज है जिसके दाम आसमान छू रहे हैं और प्याज थाली से गायब हो चुकी है। फिलहाल रुड़की में प्याज के दाम 120 रुपये से ऊपर है। वहीं रुड़की में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सब्जी का ठेला लगाने वाला एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर अपना ठेला खड़ा कर शौचालय के लिए चला गया और वापस लौटा तो ठेले से प्याज की दो पोटली गायब थी। आसपास तलाश करने के बाद जब पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे को कंघाला गया तो दो बाइक सवार ठेले के पास आकर रुके और प्याज की दो पोटली उठा कर रफूचक्कर हो गए।
वहीं सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना देखने के बाद सभी के होश फाख्ता हो गए कि बाइक सवार पहले से ही ठेले पर बिक्री के लिए रखी गई प्याज को उठाने की फिराक में थे और मौका लगते ही प्याज पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना हैरानी करने वाली जरूर है लेकिन इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब प्याज की भी चोरी और लूट हो रही है। वहीं कुछ दिन पहले ऐसी ही एक घटना मेरठ में भी सामने आई थी और अब रुड़की में प्याज़ की चोरी की घटना ने प्याज के बढ़ते दाम और लोगों के थाली से बाहर हुई प्याज की कीमत भी बता दी है।