मौनी अमावस्या पर भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

0
136


देहरादून। संवाददाता। सोमवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भारी सख्या में गंगा नदी में डुबकी लगाई। स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरकी पैड़ी क्षेत्र के अलावा पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों में दिखाई दी। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं नजर आई। पुलिस कर्मियों को विशेष निर्दश दिए गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं हो और न ही सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ने देना चाहिए। कहा कि मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने का कार्य चलता रहे। पुलिस प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र को 14 जोन तथा 38 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में पुलिस व्यवस्था के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा प्रत्येक सेक्टर के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

LEAVE A REPLY