देहरादून। संवाददाता। उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस का इकबाल कितना बुलंद हो चुका है इसकी बानगी कल देर रात जिला हरिद्वार में सामने आयी है। यहंा हुई चाकूबाजी की घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। जिन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहंा उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना जुएबाजी व पार्टी को लेकर हुए विवाद के कारण बतायी जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात जिला हरिद्धार की रोशनाबाद चैकी पुलिस में तैनात दो सिपाही किसी सूचना पर कुछ जुआरियों को दबोचने गये थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहंा पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि वहंा चाकूबाजी की घटना हो गयी।
जिसमें दो पुलिस कर्मियों सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर सम्बन्धित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी। हालांकि पुलिस विभाग के आलाधिकारी यह मानने को तैयार नहीं है कि चाकूबाजी की इस घटना के पीछे जुए का विवाद है। उनका कहना है कि विवाद अन्य लोगों के बीच हुआ था और घायल दोनों सिपाही विवाद निपटाने गये थे। वहंी मामले में मुर्गा दारू की पार्टी होने की बात भी सामने आ रही है। सोचनीय सवाल यह है कि जिस स्थान पर यह घटना होना बताया जा रहा है वह स्थल पुलिस चैकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही है। ऐसे में मात्र कुछ मीटर की दूरी पर ही जब पुलिस के सिपाहियों पर ही चाकुओं से जानलेवा हमला हो जाता है तो फिर आम आदमी कितना सुरक्षित है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।