असम में शहीद गरुड़(बागेश्वर) के जवान नंदन सिंह बिष्ट का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार; तीन दिन पहले असम में हो गए थे शहीद

0
306
बागेश्‍वर का का एक जवान असम में शहीद हो गया। शहादत के तीन दिन बाद बुधवार को सेना के जवान पार्थिव शरीर लेकर जवान के पैतृक गांव पहुंचे।

गरुड़(बागेश्वर)(संवाददाता) : तहसील के सिरकोट गांव का एक जवान असम में शहीद हो गया। शहादत के तीन दिन बाद बुधवार को सेना के जवान पार्थिव शरीर लेकर जवान के पैतृक गांव पहुंचे। गांव में कोहराम मच गया।

सिरकोट निवासी नंदन सिंह बिष्ट (35 वर्ष) पुत्र नारायण सिंह असम रायफल में तैनात थे। तीन दिन पूर्व ड्यूटी पूरी कर वे अपने शिविर की ओर लौट रहे थे। तभी घात लगाए उग्रवादियों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने से वे शहीद हो गए। इसकी सूचना परिजनों को सेना ने तत्काल दे दी थी।

परिजन नंदन के पार्थिव शरीर के घर पहुंचने का इंतजार कर थे। बुधवार के सेना के जवान शहीद का शव लेकर पहुंचे। शव पहुंचते ही शहीद की पत्नी पार्वती देवी बेसुध होकर जमीन पर ही गिर पड़ीं। गांव के लोगों के अंतिम दर्शन के बाद अंतिम संस्कार सरयू-गोमती तट पर किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी व सेना के जवान शामिल हुए।

LEAVE A REPLY