नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार दून में चेकिंग अभियान चला रही है। अभियान के तहत इस साल अब तक पुलिस ने दो करोड़ पचास लाख 89 हजार रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.
देहरादून (संवाददाता) : क्लेमेंट टाउन पुलिस ने चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को झील तिराहे के पास से 310 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस साल दून पुलिस नशीले पदार्थो के साथ अब तक 312 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, आरोपियों से करीब ढाई करोड़ कीमत का नशा भी बरामद हुआ है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि दून में नशे का कारोबार किस कदर तेजी से बढ़ रहा है.
नशा तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के क्रम में सहसपुर पुलिस ने भी तीन किलो चरस के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम सेलाकुई पुलिस ने गश्त के दौरान संदेह होने पर एक युवक की तलाशी ली तो उसके पास से तीन किलो चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान ध्यान सिंह पुत्र नीमदास निवासी जागटा मोरी उत्तरकाशी के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह इसे औद्योगिक इकाइयों एवं शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को बेचता है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी सहसपुर पंकज देवरानी, चौकी प्रभारी सेलाकुई गिरीश नेगी, एसआई दीपक कुमार, सिपाही श्रीकांत मलिक, इरशाद, श्याम दत्त, मनोज कुमार शामिल रहे।
आरोपित नशा तस्कर छात्र-छात्राओं को अवैध नशे की सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शनिवार की रात बेल रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक ने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 120 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रोहित रविनाथ निवासी मोथरोबाला सपेरा बस्ती नेहरू कालोनी बताया। वह छात्र-छात्राओं को अवैध नशे की सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपित को जेल भिजवा दिया है। उधर रायपुर थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच ग्राम स्मैक बरामद की है। रविवार की शाम पुलिस लाडपुर तिराहा रिंग रोड के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से पांच ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मौहम्मद आरिफ निवासी ग्राम स्योहारा धामपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगमोहन सिंह, कांस्टेबल विजय सिंह व नरेन्द्र पुरी शामिल रहे।
लगातार पकड़े जा रहे तस्कर
क्लेमेंट टाउन में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ देर रात चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस ने झील तिराहे पर शनिवार देर रात चार संदिग्धों को हिरासत में लिया। आरोपियों से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक खरीदकर ला रहे थे और दून में स्कूल- कॉलेजों के स्टूडेंट्स को वे ये नशा बेचने वाले थे। पुलिस ने आरोपी प्रणव निवासी नई बस्ती, पटेलनगर, आरोपी शुभम निवासी संजय कॉलोनी, नई बस्ती, पटेलनगर, आरोपी शोएब निवासी थाना गंगो, सहारनपुर यूपी से और आरोपी सागर निवासी नई बस्ती पटेलनगर से स्मैक बरामद की। पुलिस ने इन सभी आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार दून में चेकिंग अभियान चला रही है। अभियान के तहत इस साल अब तक पुलिस ने दो करोड़ पचास लाख 89 हजार रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं.