मुंबई मेट्रो का आज से संचालन शुरू

0
489

मुंबई। कोरोना संक्रमण के कारण बीते 7 माह से बंद पड़ी मुंबई मेट्रो आज 19 अक्टूबर से फिर पटरी पर दौड़नी शुरु हो गयी है। मेट्रो का संचालन सुबह 8ः30 से रात 8ः30 बजे तक होगा। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर साढ़े छह मिनट में घाटकोपर से वर्सोवा के बीच ट्रेन मिलेगी। जबकि नॉन पीकऑवर में करीब आठ मिनट के अंतर में मेट्रो का संचालन होगा।

बता दें कि इससे पहले हर साढ़े तीन मिनट में मेट्रो का परिचालन होता था। पहले पीकअवर में एक ट्रेन में करीब 1500 लोग सफर करते थे जबकि अब मात्र 300 लोगों को ही यात्रा की अनुमति है जिससे शारिरिक दुराव के नियम का पालन किया जा सके। 300 यात्रियों में से यात्रा के दौरान 100 यात्री बैठ सकेंगे जबकि 160 को खड़े होकर ही यात्रा करनी होगी।

LEAVE A REPLY