नैनीताल। कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय में भारतीय थल सेना की खुली भर्ती रैली शुरू हो गई है। पहले दिन सीमांत पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला व गणाई गंगोली तहसील के 1050 नौजवान देशसेवा का जज्बा लेकर दौड़ में शामिल हुए। इनमें अभी तक 50 युवा बाहर हो चुके हैं। सफल नौजवान शारीरिक दक्षता व मेडिकल परीक्षा के लिए चयनित किए जाएंगे।
केआरसी के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में सोमवार को खुली भर्ती रैली के लिए उत्साही नौजवान प्रातः चार बजे ही मुख्य गेट के पास पहुंच गए। कानून व शांति व्यवस्था को यहां सेना के साथ हरेक प्वाइंट पर कोतवाली पुलिस व एक प्लाटून पीएसी के जवान मुस्तैद किए गए हैं। धारचुला व गणाई गंगोली के 1100 युवाओं ने एकदम शांत व पूरे अनुशासन में रहकर हिस्सा लिया। प्रीहाइट टेस्ट में 50 युवाओं को मायूसी हाथ लगी। अभिलेखों की जांच के बाद 1050 नौजवानों को दौड़ में हिस्सा लेने का मौका मिला।
ये है भर्ती का पूरा शेड्यूल
मंगलवार यानी 16 फरवरी को सीमांत मुनस्यारी, थल, बेरीनाग, 17 को डीडीहाट, देवलथल, कनालीछीना, 18 को गंगोलीहाट व बंगापानी तहसील के युवा भर्ती में हिस्सा लेंगे। 19 को चंपावत जनपद की लोहाघाट, 20 को बाराकोट, 21 को पूर्णागिरि व पाटी तहसील, 22 को पिथौरागढ़ तहसील, 24 फरवरी को अल्मोड़ा जिले की अल्मोड़ा तहसील व भिकियासैंण, 25 को चैखुटिया, सल्ट व रानीखेत, 26 को द्वाराहाट, सोमेश्वर, जैंती व भनोली, 27 को बागेश्वर जिले की बागेश्वर तहसील व कांडा, एक मार्च को कपकोट व गरुड़, दो को ऊधम सिंह नगर की काशीपुर, बाजपुर, किच्छा व सितारगंज, तीन को जसपुर, गदरपुर व खटीमा, चार को नैनीताल जिले की नैनीताल व धारी तहसील, पांच को हल्द्वानी व रामनगर, छह को कोश्याकुटौली, बेतालघाट, कालाढुंगी व लालकुआं तहसील के युवा दौड़ेंगे। वहीं सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए सात मार्च को अल्मोड़ा, आठ को बागेश्वर व नैनीताल, नौ को ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान हिस्सा लेंगे। 10 मार्च को अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले की तहसीलों के युवाओं को मौका दिया जाएगा।
प्रशासन के इंतजाम से सेना को बड़ी राहत
इस बार भर्ती रैली में पहुंचने वाले युवाओं को तकलीफ से बचाने के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे की पहल रानीखेत के तीन विद्यालयों तथा छावनी परिषद के रंगोली सभागार को आरक्षित किया है। उन्हें रजाई गद्दे व भोजन की व्यवस्था भी वाजिब कीमत पर की गई है। कोतवाल राजेश यादव ने नौजवानों से नगर की स्वच्छता व शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई।
सुरक्षा को रूट डायवर्ट
प्रशासन व कोतवाली पुलिस ने भर्ती होने पहुंचे युवाओं की सुरक्षा के मद्देनजर नगर में रूट डायवर्ट किया है। ताकि हादसों से बचा जा सके। सभी चैपहिया वाहनों के लिए प्रात: सात बजे तक मुख्य बाजार की सड़क खुली रहेगी। युवाओं को विजय चैक से हाइडिल गेट होते हुए ठंडी सड़क से आने जाने की व्यवस्था की गई है।